घाघरा।
घाघरा प्रखंड अंतर्गत चुंदरी लैंपस परिसर में बुधवार को धान क्रय केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी खाखा सुशील कुमार, मुखिया विनीता कुमारी, उप मुखिया अजीत पाठक, विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी सुशील कुमार खाखा ने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ही अपना धान बेचें, ताकि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।
वहीं बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा, जिससे उन्हें समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य भगत ने कहा कि क्षेत्र में लैंपस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति शुरू होने से किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे किसानों का समय बचेगा, परिवहन खर्च कम होगा और वे सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य एवं प्रोत्साहन राशि पर आसानी से धान बेच सकेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी शंकर खेरवार, आशीष सोनी, सुरेन्द्र यादव, सतीश उरांव, कलेश्वर साहु, रीना कुमारी, संजय ठाकुर, आनंद महली, कैलाश महतो, मुनेश्वर उरांव, दिलबहार अंसारी, किरण देवी, पुष्पा कुमारी, मनमेत देवी, इलाही राय, रूपेश साहू, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, अजय भगत, अनिल भगत, प्रेमचंद भगत, कामेश्वर उरांव, अगनू उरांव, रेणुपा उरांव सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।