गोमिया।झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत आई.एल मनोरंजन केंद्र में आयोजित ‘जिला स्तरीय बाल विवाह मुक्त कार्यशाला’ में शामिल हुए।
उन्हें पौधा भेंटकर मंत्री जी का स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यशाला की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति जन-जागरूकता का विस्तार करना तथा समाज में बाल विवाह के प्रति शून्य सहनशीलता की मानसिकता विकसित करना था। मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास और ईमानदार पहल से गोमिया प्रखंड शत-प्रतिशत बाल विवाह मुक्त बनेगा। आज बेटियाँ वरदान बनकर परिवार के साथ-साथ समाज की भी सेवा कर रही हैं।
समाज में बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। हम सभी इसे खत्म करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर इस अभियान को एक मजबूत जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान करें, ताकि बेटियां सुरक्षित, शिक्षित और सक्षम भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बाल विवाह रोकने की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यशाला में बोकारो के उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉक्टर सुमन गुप्ता, गोमिया के अंचल अधिकारी आफताब आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, जिप सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र राज, सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार, मुखिया बंटी उरांव, मुखिया तेजलाल महतो ने भी संबोधित किया। मौके पर मंत्री के निजी सचिव उमेश कुमार महतो, अशरफअली, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, मुखिया शांति देवी, अंशु कुमारी, महादेव महतो, गोमिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडे, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पिंटू पासवान, मोहम्मद असलम आदि उपस्थित थे। कार्यशाला एवं कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक विनय कुमार गुरु ने किया।