बरहेट l प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अंशु कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रधान लिपिक अशोक मालतों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी,उप प्रमुख रूपक साह, के अलावा अन्य प्रखंड कर्मी बढ़ चढ़कर शामिल हुए l इस अवसर पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे,प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह,प्रखंड आवास समन्वक मार्शल किस्कू, अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से फूल मालाओं व सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l
बीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त होना प्रक्रिया का हिस्सा है l सभी को एक दिन सेवामुक्त होना होता है लेकिन अधिकारी-कर्मचारी की सेवानिवृति का वो क्षण तब सुखद हो जाता है, जब बेदाग सेवानिवृत्ति होने का अवसर प्राप्त होता है l उन्होंने कहा कि नौकरी में रहकर चित्र और चरित्र आहम है l
प्रधान लिपिक अशोक मालतों को अपनी सेवाएं देने में सदैव आगे रहे और अपने काम के पूरी तरह प्रति वफादार, समर्पित और अनुशासित रहे l उन्होंने विभाग के हर छोटे-बड़े कर्मियों, पदाधिकारियों का हमेशा सम्मान किया l मौके पर सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित रहे l