बरहरवा:- तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के राजमहल तीनपहाड़ मुख्य पथ के लालबाध गाव के समीप दो टोटो के के टक्कर में आठ स्कुली बच्चे घायल हो गये, साथ ही दोनो टोटो चालक भी घायल हो गए।
बच्चों का इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक समर राय अपने टोटो पर सनराइजर्स इग्लिश मिडियम स्कूल तीनपहाड़ के आठ बच्चों को स्कूल छुट्टी होने पर उनके घर छोडने के लिए स्कूल से निकला था कुछ बच्चों को लालबाध गाव छोडने जा रहा था।
इस बीच गांव के समीप राजमहल के टोटो चालक राजकुमार घोष अपने टोटो लेकर तीनपहाड़ बाजार की ओर बड़ी रफ्तार में जा रहा था तभी सामने से आरहे स्कुली बच्चों वाले टोटो में टकर मार दी जिसमें आठ स्कुली बच्चों को हाथ, पैर, सिर सहित अन्य जगहों पर चोट लग गई। दुर्घटना के खबर मिलते ही बच्चों के परिजनों घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये।
सभी बच्चे बभनगामा, रामचौकी तथा वृन्दावन और लालबन गाँव के बताए जारहै है।घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई उमेश उपाध्याय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों टोटो को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटे थे।