नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता को लेकर दिए निर्देश
बोरियो।आरके प्लस टू स्कूल के प्रांगण में शिक्षको की विशेष गुरू गोष्ठी आज शुक्रवार को हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ तरूण कुमार घाटी ने किया। गोष्ठी में विशेष रूप से आगामी रविवार को सभी स्कूलों में होने वाले नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन परीक्षा के सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे ई-कल्याण, पोशाक का डाटा (कक्षा-3-12 ), एमडीएम की राशि स्कूलों के खाता में भेजने, एसएचभीआर का अविलंब पोर्टल पर लॉगिन करने, सावित्री बाई फुले योजना के लाभुक छात्राओं की सूचि अविलंब पोर्टल पर डालने, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि की दवा बच्चों को खिलाने, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक एवं बच्चों का उपस्थिति बनाने आदि की समीक्षा की गयी।
मौके पर बीआरपी माखन लाल यादव, राजेश कुमार भगत, सीआरपी सुल्तान आलम, विश्वजीत गुप्ता, ईश्वर पंडित आदि थे। वहीं बांझी, पहाड़पुर,बनगांवा,अदरो के सीआरपी उपस्थित नहीं थे।