बरहरवा:- स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर सीएचसी से जन जागरूकता हेतु प्रचार गाड़ी एवं रैली को सोमवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, डॉ. बिनोद कुमार एवं डॉ. रोहित गोंड ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सीएचसी में आगामी 17 सितम्बर से होगा।
अभियान 23 सितम्बर तक चलेगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि 17 सितम्बर को अभियान का उद्घाटन मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि व आरआरआई सदस्य करेंगे। सीएचसी में सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, स्वास्थ्य प्रशिक्षण सहित अन्य विभागों के प्रोत्साहन राशि आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावे दूसरे दिन किशोरी बालिका (10-19)का स्वास्थ्य जांच, गर्भवती महिलाओं, 30-45 वर्ष की महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, र्पारवार नियोजन परामर्श आदि दी जाएगी।
रैली निकालकर प्रचार-प्रसार किया गया। अभियान 23 सितम्बर तक चलेगा। मौके पर बीपीएम विष्णु भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, एलटी मिठू कुमार, नेत्र सहायक देवेन्द्र कुमार, एएनएम रिंकू कुमारी, पुष्पा मरांडी, आशा कुमारी, बीटीटी शंभू ताल दत्ता आदि थे।