बोरियो:- प्रखंड कार्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक शनिवार को हुई।
बैठक की अध्यक्षता बोरियो (अनु जनजाति) विधानसभा 02 के सहायक निर्वाचन निबंधक सह बीडीओ नागेश्वर साव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक शामिल हुए। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुईI
बैठक में मतदान केंद्रों के रियलाइजेशन एवं आइडेंटिफिकेशन, 1200 से अधिक मतदाताओं के मतदान केन्द्रों का निर्धारण, फार्म-6,7,8 से संबंघित आवेदनों की समीक्षा की गयी। इसके अलावे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलत करने आदि पर विचार-विमर्श किया गया।
टेबुल मेपिंग, नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ परमानंद मंडल, उपाध्याय, पीएस जोसेफ टुडू, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक, जेई अर्जुन साह, एई गुप्ता आदि थे।