Read Time:1 Minute, 21 Second
उधवा।प्रखंड क्षेत्र के जोंका पंचायत के मदरसा हैदरिया फ़ैजाने कफिल में शनिवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मौलाना,शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता शबनम प्रवीण के नेतृत्व में धर्मगुरुओं,शिक्षकों व छात्रों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गई।
उनलोगों ने एकजुट होकर कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। लड़कों की न्यूनतम 21 वर्ष व लड़कियों की 18 वर्ष पूरी होने से पूर्व विवाह नहीं होना चाहिए। अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले,तो समाज के सभी लोगों को मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए। मौके पर मौलाना मुशर्रफ अंसारी,तजमुल हुसैन,मेटु शेख,अब्दुल अयूब शेख आदि थे।