Read Time:1 Minute, 6 Second
news appraisal
बरहरवा। राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही टोला, मंगलहाट निवासी प्राथमिक अभियुक्त के फरार होने पर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी गुड्डू मंडल के घर पर ढोल बजाकर उसकी फरारी की घोषणा की और ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाए।
थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि आरोपी एक मामले में प्राथमिक अभियुक्त है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था। काफी दिनों से फरार रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के साथ एसआई बिट्टू कुमार साहा, राजीव ताती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।