— ज़मीन विवाद, मुआवज़ा, आवास कार्यों सहित कई मामलों पर तत्काल समाधान के निर्देश
लातेहार, 18 जुलाई 2025:
लातेहार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में भूमि विवाद, मुआवज़ा भुगतान, आवास निर्माण कार्य में बाधा, सेविका चयन जैसी कई महत्वपूर्ण समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ने सभी उपस्थित नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों की तत्काल जांच कर समाधान का आश्वासन दिया।
सख्त निर्देश अधिकारियों को
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि:
- हर मामले का भौतिक सत्यापन कर समस्या का निष्पादन शीघ्र करें।
- शिकायतों को टालने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।
- समाधान की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तत्परता होनी चाहिए।
नियमित निवारण व्यवस्था
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जन शिकायतों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।