Read Time:1 Minute, 14 Second
बरहरवा:- राधानगर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन प्रभारी सीओ सह बीडीओ जयंत कुमार तिवारी के अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जमीन विवाद के चार मामले का निष्पादन कराया गया। हालांकि जमीन संबंधित 12 मामले का निदान होना था, लेकिन कागजात व अन्य समस्याओं के कारण शेष मामले का निष्पादन अगले तिथि को होगी। जानकारी के अनुसार मोहनपुर,बेगमगंज,राधानगर,पियारपुर, कटहलबाड़ी में जमीन विवाद में सैकड़ों लोग पहुंचे थे।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि चार मामले का निष्पादन करा दिया गया।कुछ मामलों में कागजात प्रस्तुत करने के लिए अगले तिथि निर्धारित किया गया है। मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोज गुप्ता,एसआई हसनैन अंसारी,शिवानंद प्रसाद आदि थे।