'कॉफी विद एसडीएम' में इस सप्ताह होटल चालकों से हुआ संवाद

‘कॉफी विद एसडीएम’ में इस सप्ताह होटल चालकों से हुआ संवाद

Views: 1
0 0
Read Time:6 Minute, 21 Second
'कॉफी विद एसडीएम' में इस सप्ताह होटल चालकों से हुआ संवाद

संवादाता अनूप कुमार गुप्ता

गढ़वा:- एसडीएम संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ में अनुमंडल क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया।

मंगलवार को आयोजित इस सप्ताह के ‘कॉफी विद एसडीएम’ में होटल मालिकों, प्रबंधकों के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं जिला पर्यटन कार्यालय के विशेषज्ञों ने सहभागिता निभायी।

रखी शिकायतें, दिए सुझाव

होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने संवाद के दौरान न केवल अपनी समस्याएं रखीं, बल्कि शहर की बेहतरी को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। होटल महाराजा पैलेस के संचालक प्रकाश कुमार ने मझिआंव मोड़ एवं आसपास में टेंपो तथा टोटो चालकों के चलते लगने वाले जाम के बारे में शिकायत की। इस पर एसडीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी से पूरे शहर में शहरी प्रबंधन को दुरुस्त करने को कहा गया। कुछ होटल व्यवसायों द्वारा साफ सफाई के मुद्दों को भी उठाया गया।

होटल व्यवसायी पहली बार हुए एकजुट

तिवारी रेस्ट हाउस के संचालक उमाकांत तिवारी तथा होटल पद्मावत के संचालक राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है जब गढ़वा के सभी होटल संचालक एक मंच पर आए और इसका श्रेय “काफी विद एसडीएम” कार्यक्रम को जाता है। इस पर सभी होटल व्यवसायियों ने एकमत से निर्णय लिया कि वे इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर अपने स्तर पर भी बैठक करेंगे।

सुरक्षा नियमों का पालन करें

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सहभागियों से अपील की कि वे होटल व्यवसाय जैसे अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य को पूरी सजकता और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए करें। अपने यहां प्रत्येक ठहरने वाले व्यक्ति की विवरणी आईडी के साथ संधारित करें। नियमित अंतराल पर इस सूची को थाना प्रभारी के साथ भी साझा कर विधि व्यवस्था संधारण में मदद करें। उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोग विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में प्रशासन के बड़े सहयोगी की भूमिका निभा सकते हैं।

अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी अनिवार्य

एसडीएम ने सभी होटल मालिकों से कहा कि वे अपने होटल में पर्याप्त मेमोरी स्टोरेज के साथ आवश्यक संख्या में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था जरूर रखें। इस दौरान वे इस बात का भी ख्याल रखें कि भूलवश भी किसी की निजता का हनन नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी होटल परिसरों में फायर सेफ्टी के नियमानुसार आवश्यक अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें।

उन्होंने कहा कि कुछ कैमरे इस प्रकार से अधिष्ठापित करें कि उनके दोनों ओर मुख्य मार्ग का कवरेज आ जाए, ऐसे कैमरे कई बार प्रशासनिक दृष्टिकोण से बहुत काम के हो जाते हैं।

झारखंड टूरिज्म से पंजीकरण करा लें

झारखंड पर्यटन एसडीएम ने सभी होटल संचालकों को सुझाव दिया कि वे झारखंड पर्यटन विभाग से अपना पंजीकरण जरूर करा लें। ऐसा करना न केवल प्रावधान के तौर पर अनिवार्य है, बल्कि इसके कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से संबद्धता प्राप्त करने के बाद होटल का प्रोफाइल तो अच्छा होता ही है उसकी विश्वसनीय भी बढ़ती है। साथ ही सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों में भी यह कारगर कदम साबित होता है।

पर्यटन स्थलों के चित्र लगाएं

एसडीएम ने होटल प्रबंधन से जुड़े लोगों को सुझाव दिया कि वे गढ़वा के अच्छे-अच्छे पर्यटन स्थलों जैसे सुखल्दरी, अन्नराज डैम, खजूरी डैम, बंशीधर मंदिर, गढ़ देवी मंदिर आदि के फोटो, पोट्रेट अपने होटल परिसरों में जरूर लगाएं, फोटो के साथ उसकी संक्षिप्त विवरणी होटल में लगाएं। होटल संचालकों को यह भी बताया गया कि वे अपने स्टाफ और कर्मियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग नि:शुल्‍क झारखंड पर्यटन विभाग की तरफ से उन्हें यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। इसके लिए वे जिला पर्यटन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।झारखंड पर्यटन*इनकी रही सहभागिता

कार्यक्रम में होटल रॉयल पद्मावती, एसएनसी इंटरनेशनल, होटल कृष्णा हरि, होटल जी श्री, गुपुत वाटिका, तिवारी रेस्ट हाउस, होटल वीनस इंटरनेशनल, सांझा चूल्हा, होटल ठाकुर महल, होटल विकास इन, होटल राज पैलेस, होटल ग्रैंड व्यू, आरडीएस इन आदि के संचालकों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ पुष्कर गुप्ता, संदीप कुमार गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम जानो की समस्याएं, निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम जानो की समस्याएं, निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post