
- पार्टी को और करेंगे मजबूत, सांसद विजय हाँसदा, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे,जिला अध्यक्ष शाहजंहा अंसारी जताया आभार
बोरियो/साहेबगंज
साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखण्ड झामुमो सचिव के आवासीय परिसर में झामुमो जिला सोशल मीडिया सदस्य मो एजाज़ अंसारी के नेतृत्व में नव नियुक्त झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्यों का सोमवार को स्वागत माला पहनाकर किया गया। वही जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रिजवान अंसारी,बाबूलाल हेम्ब्रोम गफ्फार अंसारी, अर्जुन रजक का मनोनयन जिला अध्यक्ष शाहजंहा अंसारी के पत्र के आलोक में केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने अनुशंसा की है। उक्त जिला कमेटी गठन होने से जिला सोशल मीडिया सदस्य मो एजाज़ अंसारी ने बताया कि सभी जिला कमेटी नव नियुक्त पदाधिकारीगण को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। इससे पार्टी और मजबूती से आगामी दिनों में और मजबूत होगी। वही नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी सदस्य रिजवान अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मैं उस पर कार्यकर्ताओं के साथ मधुर संवाद स्थापित कर पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करूंगा। साथ ही साथ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, केंद्रीय महासचिव विनय पांडे, जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी का आभार व्यक्त करता हूं।वही जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल हेंब्रम व गफ्फार ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझ पर सौंपा है,उस पर जिला कमेटी का आभार।मौके पर प्रखण्ड संयुक्त सचिव फरहाद अंसारी,बोरियो बाजार पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम, नजीर अंसारी, आलम अंसारी, समेत अन्य ने भी बधाईं दी।