लातेहार ;बारियातु पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध कोयला ढोने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . इस संबन्ध में जानकारी देते हुए बारियातु थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालुमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशुतोष कुमार सत्यम् को गुप्त सुचना मिली कि कुछ मोटरसाइकिल वाले मोटरसाइकिल पर साईडींग से कच्चा कोयला लोड कर अवैध तरीके से बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। गुप्त सुचना के आधार पर थाना स्तरीय एक छापामारी दल का गठन किया गया और टोंटी हेसला,रहिया मोड़,सरहचवा,अलखडिहा के अलावा अन्य जगह पर छापामारी अभियान चला कर हेसला की और से आ रहे नौ मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर मोटरसाइकिल पे लदा कोयला से संबंधित कागजात मांगी गई चालकों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया सख्ती से पूछ ताछ करने पर बताया कि हमलोग अमरवाडीह स्थित फुलवसिया कोल साईडींग से कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल से आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करते हैं। कोयला चोरी के आरोप में पकड़े गये सभी नौ लोगों को मोटरसाइकिल पे लदे अवैध कोयला सहित थाना लाया गया ,
जिसमें(1) प्रकाश कुमार यादव उम्र करीब 34 वर्ष पिता चेतलाल यादव साकिन बान्दु थाना लावालौं (2) राजु कुमार गंझु उम्र करीब 28 वर्ष पिता जनेश्वर गंझु (3) विशुन्देव कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता महादेव सिंह भोगता दोनो साकिन दुम्बी हपुआ थाना चतरा (4) महेंद्र सिंह भोगता उम्र करीब 26 वर्ष पिता जुगल गंझु साकिन बरवाडिह शिवराज पूर थाना लावालौं सभी जिला चतरा (5)अशोक यादव उम्र करीब 32 वर्ष पिता तुलसी यादव (6)आकाश कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता जगदीश यादव (7) आनन्द कुमार यादव उम्र करीब 25 वर्ष पिता दामोदर यादव (8) अभीषेक कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता सुरेन्द्र भुइयां सभी ग्राम रहिया व (9) सचिन कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता भुटो राम साकिन लाटु सभी थाना बारियातू जिला लातेहार शामिल है। कारवाई करते हुए कांड संख्या 24/24 दर्ज कर उपर्युक्त सभी अभियुक्तों को लातेहार जेल भेज दिया गया।
इस अभियान में मुख्य रूप थाना के एएसआई नीरज कुमार दुबे के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस कारवाई से मोटरसाइकिल से ढोने वाले अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है।