लातेहार :- बरवाडीह प्रखंड अन्तर्गत केड़ पंचायत भवन में लोगों के लिये आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में अबुआ आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड, जमीन संबंधित, सिंचाई के लिए, कूप योजना, डाक्टरों द्वारा जांच करते हुए दावा वितरण किया गया। साथ में अन्य योजनाओं से संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किये गये।
इस दौरान केड़ पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया।कई आवेदकों का ऑन स्पॉट योजनाएं स्वीकृत की गयी।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताए की मुख्यमंत्री का यह बहुत बड़ा और सुविधा जनक योजना है, जो की हर एक हिस्सा में लोगों को सुविधा मुहाया कराया जाए।
और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि कोई भी व्यक्ति मिट्टी के घर में नहीं रहेंगे, एक-एक को देखकर सर्वे करते हुए उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा।
इन सारी बातों की जानकारी बरवाडीह प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने दिया। जिसके लिए पंचायत में जाकर के स्टाल लगा करके सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दी जा रही है और लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए उत्साह भी किया जा रहे हैं,जिससे कि लोगों के जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के पेंशन किया गया।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।