बिशुनपुरा/सुजित कुमार मेहता ।
बिशुनपुरा:-बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत गाँधी चौक के पास भाजपा कार्यालय पर भवनाथपुर 81 विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही का केक काट कर हर्षोल्लास से मनाया जन्म दिन । वहीं बिशुनपुरा प्रखण्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को जन-जन के नेता, जन-जन की आवाज, गरीबों के मसीहा, हर सुख-दुःख के साथी, विकास पुरुष के नाम से विख्यात, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय – जनप्रिय प्रतिनिधि बताते हुए विधायक भानु प्रताप शाही के लिए कई सारे नारे भी लगाए । जहाँ वुजुर्ग गार्जियन राम उदय सिंह ने केक काटा उसके बाद भाजपा के सभी कार्यकर्त्ताओ ने एक-दूसरे को केक व मिठाई खिला कर जन्मदिन मनाया गया।
मौके पर सभी लोगों ने माननीय यशस्वी विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी के जन्मदिन ढेर सारा बधाइयाँ दिए ।
वहीं केक कटिंग कार्यक्रम में एवं बधाई देने वाले मे से विधायक प्रतिनिधि सह मण्डल महामंत्री कृष्णा विश्वकर्मा,विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मण्डल सह संयोजक लक्ष्मण पासवान,मिडिया प्रभारी मंटू पाण्डेय उर्फ़ सुधीर पाण्डेय,मिडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रवण चौरसिया,पंचायत अध्यक्ष रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता, उदय प्रसाद गुप्ता,शम्भूनाथ यादव,सुरेंद्र बैठा,मुकेश बियार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,अनिरुद्ध मेहता, आशर्फ़ी प्रजापति, जगजीत प्रजापति, मनोज देव,उमाकांत पाण्डेय, विनायक दुबे, अजय प्रसाद यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता थे l