प्रेम कुमार साहू घाघरा,
गुमला/घाघरा:- प्रखंड के बेलागड़ा पंचायत के बाराडीह गॉव के ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही को लेकर गॉव में बैठक की। ग्रामीणों का कहना हैं कि घोडाटाँगर से बाराडीह होते हुए हालमाटी एवं कसपोडिया तक सड़क का खास्ता हाल है। लोगों को एक गांव से दूसरे गावों में जानें के लिए भारी मुश्किल होता है। बरसात की दिनों में तो बाराडीह जाना चारपहिये वाहन से जाना मुमकिन नही होता। ग्रामीण पूर्व के चुनाव में भी वोट बहिष्कार किया था लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वाशन के बाद वे वोट बहिष्कार वापस ले लिया था। लेकिन चुनाव के बाद सड़क को लेकर कोई कारगर ब्यवस्था नही किया जा सका। जिससे ग्रामीण काफी खफा है और वोट बहिष्कार को लेकर रविवार को बैठक कर निर्णय लिया कि इस बार आने वाले चुनाव में कोई भी ग्रामीण वोट नही देगा। मौके पर गीता उरांव, पहान भावरा उरांव, अमित सिंह, बिष्णु पाल सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, सुखराम उरांव, फाल्गुनी सिंह, शूकर उरांव, राजेन्द्र महली, राम उरांव, तुलेश्वर महतो, बसंत महतो, निशांत सिंह, जयंत सिंह, पंकज सिंह, कलशमुनि देवी, सुकरो देवी, पति उरांव सहित काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।