लातेहारः- नेशनल सड़क के लिए अधिग्रहण की गई,भूमि का उचित मुआवजे को लेकर रैयतों ने डूरुंगी कला पूर्व मुखिया गुर्जर उरांव के आवास में एक बैठक किया। बताते चलें कि लातेहार सदर प्रखंड के 10 गांवों के रैयतों का जमीन फोरलेन में जा रही है।जिसका कम मुआवजा मिलने से रैयतों में रोश व्याप्त है। रैयतों ने बताया कि हमलोग जमीन का लगान देते आ रहा हूं। जमीन का रसीद कटा है। उचित मुआवजे को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई जिसका अध्यक्षता गुर्जर उरांव ने किया।बैठक का संचालन वीरेंद्र प्रसाद तथा बैठक में मुख्य रूप से राजद नेता लक्ष्मण यादव उपस्थित थे।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को 10:00 बजे सभी रैयत समाहरणालय पहुंचेंगे जहां रैयतों ने उचित मुआवजे के मांग को लेकर उपायुक्त से मुलाकात करेंगे।ग्राम उदयपुर कड़ीमा पांडेपुरा. लोटो कूरा.दोगीला इचाक.डूरुंगी कला .डूरुंगी खुर्द .होटवाग मतनाग पतकी समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीण बृज किशोर उरांव.विजय सिंह .दिलीप कुमार.रंजीत यादव.श्याम किशोर दुबे .विजय यादव.हरि नाम सिंह.आदम अंसारी .जितेंद्र प्रसाद.प्रमोद यादव उपस्थित थे।