लातेहार:-जिला साक्षरता मिशन प्राधिकर के तहत नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आँकलन जाँच परीक्षा दिनांक- 24 सितम्बर रविवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय संस्थान NIOS द्वारा आयोजित किया गया.जिसमें 99 परीक्षा केन्द्र लातेहार जिला में बनाए गए थे। इस परीक्षा में 15+ आयुवर्ग के नवसाक्षर सदस्य भाग लिए जिसमें जे०एस०एल०पी०एस० समूह के नवसाक्षर सदस्य दीदी, स्वयं से बुनियादी शिक्षा प्राप्त किये व्यस्क विद्यालयी शिक्षा पूरी किए बिना विद्यालय छोड़ चुके व्ययस्क, विद्यालय प्रबंधन समिति के नवसाक्षर सदस्य, माता समिति के सदस्य, रसोईया आदि ने भाग लिया। जिले का लक्ष्य 7500 नवसाक्षरों को परीक्षा देना था। जिसके विरुद्ध 8000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए इस परीक्षा में जे०एस०एल०पी०एस० समूह के नवसाक्षर सदस्य दीदियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाया l शिक्षा विभाग एवं जे०एस०एल०पी०एस० के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षण का कार्य किया l अनुश्रवण जिला स्तर से सुश्री कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-सचिव, जिला साक्षरता समिति, लातेहार, श्री ऋषिकेश कुमार नोडल पदाधिकारी जिला साक्षरता समिति, लातेहार, श्री संदीप प्रजापति जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला साक्षरता समिति लातेहार, श्री संतोष कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे०एस०एल०पी०एस०, लातेहार सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संकुल साधन सेवी साथ ही जे०एस०एल०पी०एस० के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं कलस्टर समन्वयक समूह के कर्मी अनुश्रवण कर रहे थे। प्रत्येक बी आर सी को कंट्रोल रूम बनाया गया था।