जमशेदपुर : दशकों से जारी लोकल ट्रेनों का ठहराव अचानक से सलगाझरी में बंद किये जाने से नाराज़ सैकड़ों लोग ने विरोध जताते हुए सोमवार को सलगाझरी में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिये। धरना प्रदर्शन संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित की गई। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग , स्थानीय सोपोडेरा , बारी गोड़ा , बामनगोड़ा , राहरगोड़ा , गदड़ा, सारजमदा, परसूडीह , सलगाझरी आदि क्षेत्र के निवासियों समेत अन्य लोग इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत किये।
गौरतलब हो कि सलगाझरी में लगभग एक दर्जन लोकल ट्रेनों का ठहराव प्रतिदिन होता था। फलस्वरूप खड़गपुर कोलकाता, चक्रधरपुर, धनबाद तक के यात्री आवागमन करते थे। ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों का ठहराव बंद होने से हजारों लोग प्रभावित हैं।
राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन की सूचना पूर्व में ही रेलवे तथा जिला प्रशासन को दें दी गई थी। सांसद , विधायक तक को मामले से अवगत कराया जा चुका है।