जमशेदपुर:-राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन महिला विंग की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रीना तिवारी की देख – रेख में संगठन का स्थापना दिवस गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
इस दौरान हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के कार्यक्रम में संगठन के लोग शरीक हुये। बाद में मिष्ठान और फल का प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में में रीना तिवारी , बसंती देवी , संगीता श्रीवास्तव , पार्वती देवी , संदीप कुमार , प्रभा कुमारी , नीता कौर , रीना जागी आदि शामिल हुयीं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की।
श्रीमती रीना तिवारी संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदुत्व एवं सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार के साथ धर्म अध्यात्म के प्रति लोगों में अलख जगाने का काम संगठन के बैनर तहत की रही है। साथ ही भारतीय संस्कृति और संस्कार के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कार के मूल से जोड़े रखने के लिए हरेक भारतीय को आगे आना होगा। उन्होंने शहर में बढ़ते नशा के व्यापार पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर विराम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की।