सतबरवा संवाददाता
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत धावाडीह बगीचा में कुछ लोगों के द्वारा खौफ जमाकर सार्वजनिक जमीन पर निजी कार्य करने को लेकर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसकी शिकायत ग्रामीणों के साथ मिलकर सतबरवा अंचल अधिकारी को किया था। अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की के द्वारा भूमि पर मापी कर पोल खंभा लगाया गया था ,उसके बाद भी कुछ लोग गलत तरीके से कब्जा जमाए हुए हैं। इस बात से स्पष्ट होता है कि सरकारी आदेश असफल हो रही है। भूमि सार्वजनिक पूजा पाठ के लिए रखा गया है।वही पूर्व मुखिया के द्वारा भी कुछ जमीन पर सामग्री का रख रखाव में उपयोग किया जा रहा था ,लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला तत्काल उस स्थान में रखे निजी सामग्री को हटवा दिया गया ।
हैरान करने वाली बात
बड़ी बात तो ये है कि नापी के समय कई लोगों का घर भी सरकारी जमीन पर है,जो जून में ही अंचल अधिकारी के उपस्थिति में नापी कर पिलर (खूंटा) गढ़ी कराया गया था, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
वर्तमान में अंचल अधिकारी से फोन पर बात करने की कोशिश किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया और ना तो अभी तक उनकी तरफ से जवाब आया।
सतबरवा अंचलाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार से कोई जवाब नहीं आने पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी से बात कर उन्हें इस मामले पर अवगत कराया गया।
लेस्लीगंज थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सतबरवा सीओ से बात कर सड़क पर अवैध कब्जे को हटाया जाएगा और सुव्यस्थित तरीके से किया जाएगा।