लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई की गई और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार तीन युवक गांव के एक प्रज्ञा केंद्र पर पहुंचे और ऑपरेटर ऋतिक उर्फ बिक्की से 50 हजार रुपये निकासी की मांग की। ऑपरेटर ने बताया कि उसके पास केवल 30 हजार रुपये उपलब्ध हैं। इस पर तीनों ने 30 हजार की निकासी कराने की बात मानी।
निकासी प्रक्रिया शुरू होते ही ऑपरेटर को युवकों की बातचीत और गतिविधियों पर शक हुआ। उसने उनसे आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड की मांग पर तीनों युवक वहां से भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान ओडिशा राज्य के जाजापुर जिले, पुरबकोटे निवासी उप रमेश के पुत्र उल शीबा (34) के रूप में हुई। पूछताछ और पिटाई के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह साइबर अपराधी है और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रज्ञा केंद्रों के जरिए बाहर से आने वाले पैसों की निकासी करता है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाना ले गई। प्रभारी थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।