
मनिका, लातेहार: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को मनिका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार ने की। उन्होंने मोहर्रम समिति के सदस्यों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों को झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और अपील की कि मोहर्रम जैसे पवित्र पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाए।
बैठक में एसआई अनूप कुमार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने एक गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि एसबीआई रोड के किनारे कई गरीब परिवार ठेला लगाकर जीविका चलाते हैं, लेकिन कुछ लोग उनसे जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वसूली इस आधार पर की जाती है कि ठेला उनके घर के सामने लगाया गया है, जबकि वे सरकारी जमीन पर ही व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और बीडीओ से इस पर जांच कर कार्रवाई की मांग की।
बैठक में बीससूत्री सदस्य तस्लीम अंसारी, अकबर अंसारी, विकास कुमार, ग्राम प्रधान कयूम अंसारी, दामोदर यादव, एसआई अनूप कुमार, अविनाश कुमार, एसी साहू, एनके नीरज, गुलाम हुसैन, असगर अली, विश्वनाथ राय सहित दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।