बरहड़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंडर बाईपास के पास स्थित राधा रानी मिठाई दुकान के सामने गुरुवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये की चोरी हो गई। चावलछल्ला (बिशनपुर) निवासी मजीबुर रहमान ने बताया कि वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाधोपाड़ा में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए राशि निकासी हेतु भारतीय स्टेट बैंक, बरहड़वा गए थे।
सुबह 10:45 बजे उन्होंने चेक के माध्यम से कुल एक लाख बीस हजार रुपये की निकासी की, जिसमें से 20,000 रुपये अपने फुलपैंट की जेब में रखे और शेष एक लाख रुपये को बैंक के दस्तावेजों के साथ रंगीन नायलॉन के झोले में रखा। बैंक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने झोले को अपनी मोटरसाइकिल के हैंडल में लटका दिया और घर लौटने लगे।
रास्ते में पाकुड़-बरहरवा पथ पर स्थित राधा रानी मिठाई दुकान पर मीठा दही लेने के लिए रुके। दुकान में मीठा दही उपलब्ध न होने के कारण वह महज एक-दो मिनट में वापस लौटे, लेकिन तब तक उनकी मोटरसाइकिल के हैंडल से झोला गायब हो चुका था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद झोले का कोई पता नहीं चला, जिससे अंदेशा है कि अज्ञात चोर रुपये से भरा झोला चुराकर फरार हो गए।
घटना के बाद मजीबुर रहमान ने बरहड़वा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।