मृतक की मां के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज।
बरहरवा:-मंगलवार को बरहेट थाना पुलिस ने ग्रामीनो से सूचना पाकर थाना क्षेत्र के रांगा गांव स्थित मॉडल विद्यालय इंग्लिश मध्यम के पीछे झाड़ियों से एक अज्ञात 32 वर्षीया युवती का शव बरामद किया।
तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया। शव की बरामदगी के बाद युवती की पहचान उसके परिजनों के द्वारा किया गया ।
युवती के परिजन गोड्डा जिला क्षेत्र के ललमटिया गाँव निवासी ने थाना पुलिस को बताए मृतक 32 वर्षीया मार्शेला हेंब्रम की शादी गोड्डा जिला क्षेत्र के बोआरीजोर थाना अंतर्गत मेघी गाँव मे हुआ था।
मृतक की मां मरांगमय हेम्ब्रम ने थाना पुलिस को बताई है कि वह ससुराल गई थी और आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति के द्वारा किया गया है।
क्योंकि लड़की ससुराल में थी जिसके कारण उसकी हत्या होने की जानकारी परिजनों को नहीं थी ।इधर बरहेट थाना पुलिस ने युवती की मां के आवेदन पर बरहेट थाना में कांड संख्या 35/25 हत्या का मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।