नावा बाजार(पलामू):– रामनवमी पर भक्तिभाव और हर्षोल्लास से ब्रह्मोरियां मोड में जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अखाड़ा ने मन मोह लिया। डीजे की धुन पर जुलूस में भक्ति से ओतप्रोत गीत बजते रहे।बुधवार को ब्रह्मोरियावासियों की ओर से जुलूस का आयोजन किया गया। जो कि ब्रह्मोरियां मोड़ से शुरू हुआ और जुलूस बसना , राजहरा झरना शिव मंदिर प्रांगण के मुख्य मार्गों से होते हुए ब्रह्मोरियां मोड़ पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
जुलूस में डीजे पर भक्ति गीत और भजन बजते रहे।जुलूस में शामिल सभी लोग डीजे की धुन पर झूमते नजर आए और जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया तथा शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुख्य संरक्षक छोटन पांडे,अध्यक्ष डबल पांडे, महेंद्र गुप्ता,पिंटू पांडे, अनिल दुबे,अंकित पांडे,अंकित सोनी,गोलू पांडे, सन्नी,टिंकू, जीतू, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।