प्रेम कुमार साहू,
गुमला/घाघरा:-बिशुनपुर विधानसभा के आदर मंडल मुख्यालय में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्व.अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत सहित भाजपा के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए समीर उरांव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमेशा आदिवासी, दलित, पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए काम किया। समीर उरांव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें। उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर भी विस्तार से अपनी बात रखी।
वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने का अवसर है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक एकता बनाए रखने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाने की अपील की। सुदर्शन भगत ने कहा कि मजबूत संगठन ही विकास और सामाजिक न्याय की नींव रखता है। सम्मेलन मैं इनकी रही उपस्थित प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू जिला महामंत्री राम अवतार भगत, छोटेलाल उरांव ,पप्पू गुप्ता ,जगत ठाकुर, केदार साहू, देवेंद्र लाल, लाल साहू, तेजू महतो, पवन भगत, लक्ष्मी साहू, जलधार साहू, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।