प्रेम कुमार साहू,
गुमला:-घाघरा प्रखंड में पहुंची आदिवासी समाज की आस्था देखने लायक रही। चान्हो प्रखंड के सोपरन नवाटोली गांव से सिरा-सिता धार्मिक स्थल के लिए निकाली गई पदयात्रा घाघरा पहुंचते ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे, जो पारंपरिक वेशभूषा में अनुशासन के साथ चलते नजर आए।
जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज के श्रद्धालु 28 दिसंबर से पदयात्रा पर निकले हैं और 1 जनवरी को नए साल के अवसर पर अपने गंतव्य स्थल सिरा-सिता पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान समाज के लोग अपनी परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा कर क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना करेंगे।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, धार्मिक जयकारों और श्रद्धालुओं की आस्था से पूरी पदयात्रा के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा। आदिवासी समाज की यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था की प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का सशक्त संदेश भी देती नजर आई।