गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत के महतो टोला स्थित मध्य दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग पर संवेदक द्वारा लगभग दो माह पूर्व गिराया गया बालू अब तक नहीं हटाया गया है। सड़क पर फैले बालू के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर फैले बालू के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे आए दिन दोपहिया वाहन चालक असंतुलित हो रहे हैं। हाल ही में इसी मार्ग पर एक दुर्घटना भी घट चुकी है, जिससे लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।
यह मार्ग महतो टोला, मोदी टोला, सिंगली टोला, बौराहा टोला एवं हरिजन टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ है। प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण इसी रास्ते से आवागमन करते हैं, लेकिन लंबे समय से सड़क पर पड़े बालू को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नेता रोहित यादव ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते बालू नहीं हटाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संवेदक और प्रशासन की होगी। उन्होंने सड़क को तत्काल साफ कराने और दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की अपील की है, ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।