लातेहार: राज्य सरकार के निर्देशानुसार लातेहार जिले में 21 से 28 नवंबर तक आयोजित “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ मनाया गया। इस सप्ताह के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों की चयनित पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन कर आमजनों को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं से जोड़ा गया।
आज आठवें दिन आयोजित शिविरों का संचालन लातेहार प्रखंड के पांडेपुरा, अरगुंडी पंचायत, चंदवा प्रखंड के माल्हन, जमिरा, डुमारो पंचायत, बालूमाथ प्रखंड के मसियातु, रजबार पंचायत, बारियातु प्रखंड के अमरवाडीह, लात पंचायत, मनिका प्रखंड के बिष्णुबाध, जंगुर पंचायत, सरयु-चोरहा, महुआडांड-दुरूप, गढ़बुढ़नी पंचायत, तथा नगर पंचायत के वार्ड नं. 12, 13, 14 में किया गया।
पंचायत स्तरीय शिविरों में आम नागरिकों से झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन, भूमि की मापी और भूमि धारण प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किए गए।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग ने किशोरी बालिकाओं को उनके हित में उपयोगी डायरी वितरित की। इस डायरी में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता और बालिकाओं के समग्र विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल हैं। विभाग के कर्मियों ने बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनके अधिकारों और लाभों के प्रति जागरूक किया।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। इन स्टॉलों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण विभाग, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य और जेएसएलपीएस विभाग शामिल थे।
कार्यक्रम के संचालन में वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का तत्काल निष्पादन कर शिविर का सुचारू संचालन किया।
इस विशेष कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शिविर में उपलब्ध सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ उठाया। इस पहल से न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचा, बल्कि ग्रामीणों में सरकारी सेवाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता भी बढ़ी।