अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और जनमन योजना के तहत हुआ गृह प्रवेश समारोह
घाघरा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर घाघरा प्रखंड में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बुधवार को कई गांवों में गृह प्रवेश समारोह आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दिनेश कुमार ने चाची ग्राम में लाभुकों के नवनिर्मित अबुआ आवास का पूजन कर फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।
बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत आज अबुआ आवास योजना के 44, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के 2, और प्रधानमंत्री आवास योजना के 9 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है।
इसके अलावा 36 नए आवासों की स्वीकृति भी दी गई है।
उन्होंने कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को पक्का घर मिले, ताकि सभी लोग सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।”
वहीं अन्य पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम पंचायत कर्मियों और मुखिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मौके पर आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, मुखिया यशमुनि कुमारी, श्याम साहू, राजीव उरांव, सरोज नीलम कुजूर, राजेंद्र असुर, पवन साहू, सुनीता उरांव, देवानंद भगत सहित कई लाभुक, कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।