जमशेदपुर:-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल स्कूल में आयोजित की गई।लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी आनंदमय पात्रा के हाथों सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया जबकि स्वागत भाषण बिंदा प्रसाद व रामाश्रय प्रसाद ने संयुक्त रूप से दिये।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गणेश कुमार , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिता सिंहा, समाजसेवी आनंदमय पात्रा, जिप सदस्य डॉ परितोष सिंह, समाजसेवी संजय पलसानिया, धर्मेन्द्र प्रसाद, दीपक अग्रवाल, उपेंद्र प्रसाद, विश्राम प्रसाद , नंदू जी , योगेश्वर जी , रामप्रीत जी , यूनियन नेता विजय यादव, धर्मवीर सिंह, रामदरश चौधरी, रामबृक्ष जी ,राजेश जी , अखिलेश तिवारी समेत अन्य शामिल थे।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गणेश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल को एक समाज से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। बल्कि वो सभी समाज को प्रतिनिधित्व करने वाले थे। एकीकृत भारत के लिए सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सामर्थ लोगों से स्कूल को सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित तमाम अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा स्थानीय पटेल स्कूल को अपने – अपने सार्थक के अनुसार सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को बारी – बारी से सबों ने संबोधित किया।
बाद में प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अशोक मंडल, जितेन्द्र सिंह, भोला सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में जय कुमार महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया।