कोटालपोखर।तालझारी वन क्षेत्र के छोटा बानापाड़ा से वन विभाग की टीम ने पिकअप वैन में लदी 22 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त की है। जब्त लकड़ी और वाहन को वन कार्यालय तालझारी लाया गया है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा बानापाड़ा से एक पिकअप वैन में अवैध रूप से लकड़ी लादकर उधवा की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन रक्षी पप्पू कुमार यादव, राजेश टुडू और वाचर को कार्रवाई हेतु भेजा गया। टीम ने मौके पर वाहन को रोककर उसमें लदी 22 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त कर ली।
जब्त की गई लकड़ी को विभागीय अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लकड़ी तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध कटाई और तस्करी की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सघन गश्ती और छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
इस दौरान वन रक्षी पप्पू कुमार यादव सहित अन्य वन कर्मी मौजूद थे।