मेदिनीनगर (पलामू):- पलामू जिले में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मेदिनीनगर शहर थाना, सदर थाना क्षेत्र के साथ हरिहरगंज अंतर्राज्यीय सीमा पर फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान विभिन्न पूजा पंडालों एवं संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें शहर थाना प्रभारी, तीनों टीओपी. प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जिला बल, जैप, आईआरबी के जवान शामिल रहे।फ्लैग मार्च शहर थाना परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों में बाजार क्षेत्र,पोखराहा, जोड़, खनवा, चिआंकी, सुआ कौड़ियां, भूसी, बरकागांव बेलवाटिका, रेड़मा, बैरिया, बिसफुट्टा, सुदना सहित अन्य पूजा पंडालों और विसर्जन स्थान का भ्रमण किया गया।
इस दौरान आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।साथ ही शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपत्तिजनक स्थिति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
पलामू पुलिस ने आम जनता से दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति, भाईचारे व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व की अपील की। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करने की भी अपील की गई।