पलामू:- पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने मंगलवार को आपुर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने एनएफएसए,ग्रीन कार्ड,सोना-सोबरन धोतीसाड़ी योजना,आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना,आदि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।इसके पश्चात उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अगस्त एवं सितंबर माह में किये गये खाद्यानों के वितरण का समीक्षा किया गया।इसी तरह एनएफएसए अंतर्गत माह अक्टूबर 25 का खाद्यान्न के उठाव एवं डीएसडी की गोदामवार समीक्षा की गयी।
पीवीटीजी समूहों के बीच राशन वितरण की भी हुई समीक्षा
बैठक में उपायुक्त द्वारा पीवीटीजी योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए पीवीटीजी समूहों के बीच शतप्रतिशत राशन वितरण कराने की बात कही।इस दौरान कई एमओ द्वारा बताया गया कि सभी लाभुकों के बीच सितंबर माह का राशन वितरण कर दिया गया है लेकिन पॉश मशीन खराब रहने के कारण एंट्री नहीं हो पायी है।
डीसी ने कहा कि एक भी पीवीटीजी लाभुक बगैर राशन के नहीं रहे,यह सुनिश्चित होना चाहिये।बैठक में उपायुक्त ने बीएसओ लॉगिन में पेंडिंग एप्लीकेशन की समीक्षा की,सभी एमओ को उनके लॉगिन में पड़े आवेदनों को डीएसओ लॉगिन में फॉरवर्ड करने की बात कही।इसी क्रम में केपीआई में अपेक्षा पूर्ण कार्य नहीं करने पर पिपरा के एमओ को शोकॉज करने के निर्देश दिये।
वहीं पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन पर बल दिया।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सितंबर 2025 का राशन उठाव एवं वितरण,चीनी-चना दाल वितरण सहित अन्य मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस अवसर पर विभिन्न एजीएम व एमओ उपस्थित रहे।