उधवा। राधा नगर थाना क्षेत्र के जंगल पाड़ा, पूर्वी उधवा गांव में मंगलवार को
जमीन में पिलर गाड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद हुआ एक पक्ष के चार लोग मारपीट में बूरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रेजाउल शेख (28), रेशुउद्दीन शेख (45), एहसान शेख (35) और आफिफा खातुन का पड़ोसी के द्वारा घर बनाने का काम कराया जा रहा था।
इसी बीच इन लोगों के द्वारा जमीन पर जबरदस्ती पिलर गाड़ने की कोशिश कर रहा था जिसका विरोध करने पर बाता बाती होते होते बात मारपीट तक पहुंच गया ।जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
जहां किसको के द्वारा चारों घायलों का इलाज किया गया वहीं गंभीर स्थिति में रेजाउल शेख, एहसान शेख और रेशुउद्दीन शेख को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना ए एस आई सनातन हेंब्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।