बरहरवा l खेरवा स्थित गुमानी बराज परियोजना का निरीक्षण मंगलवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने की।
गुमानी बराज परियोजना के इन दिनों फाटक के खुले रहने से बरहरवा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी चले जाने से गुमानी क्षेत्र में बाढ़ से काफी नुकसान होने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा,एडीसी गौतम भगत,जिला कृषि पदाधिकारी एक्का,गुमानी बाराज परियोजना कार्यपालक अंभियता प्रेम कुमार सोरेन,बरहरवा विधायक प्रतिनिधि बरकत खान सहित अन्य लोग बराज स्थल पहुंचकर जानकारी ली।
ज्ञात हो कि गुमानी बराज परियोजना का कोर्ट के आदेश के बाद सील होने से बराज का सभी सामान को सील कर दिया गया था। वहीँ भारी वर्षा के दौरान मजदूर लगाकर सभी फाटक को उठा दिया गया था l वहीँ बराज के मुख्य गेट खुले रहने से बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई। जिससे क्षेत्र में काफी नुकसान होने की बात सामने आई थी।
इस मामले में पाकुड़ विधायक के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जानकारी उपायुक्त साहिबगंज को दी ।इसके बाद उपायुक्त में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्र को जांच के आदेश दिए थे जिसमें मंगलवार को बराज स्थल पहुंचकर कई जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली l इस अवसर पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे, सहायक अंभियता हेमंत भारती,कनीय अंभियता रामा शंकर,पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।