Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा। वन विभाग के गुप्त सूचना के पर तीनपहाड़ – निमगाच्छी मुख्य सड़क के निमगाच्छी गांव के समीप टाटा मैजिक में लोड 350 पीस सीमल का तख्ता को जप्तकर वन कार्यालय तालझारी लाया गया है वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिला की निमगाच्छी की ओर टाटा मैजिक मेंसीमल का तख्ता लोड कर जा रहा है.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर वन रक्षी पप्पू कुमार एवं अखलेश मरण्डी सहित वन कर्मी की गाड़ी देखकर गाड़ी छोड़ कर चालक अवैध तखता लोड गाड़ी छोड़कर भाग गया । जब गाड़ी की जांच के क्रम में सीमल का 350 पीस तख्ता लोड था तख्ता किसका अभी तक पता नहीं चल पाया है .
वन अधिनियम के तहत गाड़ी एवं लकड़ी पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान प्रभारी वन रक्षी पप्पू कुमार अखिलेश मरण्डी गुड्डू , रोहित सहित वन कर्मी मौजूद थे।