बरहरवा।
वन विभाग की गश्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और तख्ता जब्त किया। कार्रवाई में दो वाहन भी जप्त किए गए।
वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने जानकारी दी कि गश्ती पार्टी प्रभारी वनपाल राणा रंजीत के नेतृत्व में वनरक्षी पप्पू कुमार और अखलेश मरांडी टीम के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नौगच्छी इलाके में एक ऑटो लकड़ी लोड कर ले जा रहा है। जब टीम वहां पहुंची तो ऑटो चालक गश्ती गाड़ी को देखकर वाहन छोड़कर भाग गया। जांच करने पर वाहन में 12 बोटा अनकट लकड़ी लदी मिली।
इसके बाद गश्ती टीम मंडे की ओर बढ़ी। मंडे के पास एक भुटभुटिया (जुगाड़ गाड़ी) में सीमल का तख्ता लादकर राजमहल की ओर ले जाया जा रहा था। गाड़ी का पीछा करने पर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की जांच करने पर उसमें 1812 पीस सीमल का तख्ता पाया गया।
दोनों वाहनों को लकड़ी और तख्तों समेत जब्त कर वन कार्यालय लाया गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लकड़ी और तख्त किसके हैं। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई के दौरान प्रभारी वनपाल राणा रंजीत, वनरक्षी पप्पू कुमार, अखलेश मरांडी, गुड्डू और रोहित सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।