बरहरवा साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने बुधवार को राजमहल प्रखंड के दरला पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा जल निधि अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विशेष रूप से परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।वहीं मानिकपुर बसीयाचक कच्चूपोखर जल निधि कार्य में तकनीकी त्रुटि पाए जाने पर उन्होंने दोबारा गड्ढा खोदने का निर्देश दिया और स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, उपायुक्त ने दरला गांव में हर घर जल नल योजना की भी समीक्षा की।
इस योजना के तहत कई घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत पर उन्होंने शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याए भी सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।उपायुक्त सती इसके बाद सरायपुरा महादेव मंदिर के पास स्थित डिघी तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने तालाब में की गई लहर (जलकुंभी) रोपण व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कार्य देखकर उन्होंने संतोष जताया और संबंधित अधिकारियों की सराहना की साथ ही उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की विस्तृत जानकारी भी ली।निरीक्षण के अंत में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए,ताकि स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके।