
लातेहार |नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को टाउन हॉल, लातेहार में जिला स्तरीय “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं “आकांक्षा हाट” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक प्रकाश राम (लातेहार), माननीय विधायक रामचन्द्र सिंह (मनिका), उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दीदियों ने किया पारंपरिक स्वागत
आगंतुक अतिथियों का स्वागत महिला समूह की दीदियों ने पारंपरिक ढोल-मांदर एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया।

नीति आयोग द्वारा लातेहार को सिल्वर मेडल
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद ने आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के जुलाई से सितंबर तक संपूर्णता अभियान के तहत छह सूचकांकों पर कार्य किया गया, जिनमें लातेहार ने पाँच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीति आयोग से सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
माननीय विधायकों द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए अधिकारी-कर्मी
स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
“आकांक्षा हाट” में दिखा स्थानीय उत्पादों का जादू
“आकांक्षा हाट” के अंतर्गत विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई। जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और दीदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की।
इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों के लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

उपस्थित रहे ये प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि:
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि (लातेहार व मनिका), उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।