
नावा बाजार (पलामू):- पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा पंचायत के सिंजो गांव स्थित पिपरहवा माधी जंगल मे लातेहार जिला के डीही ग्राम+पोस्ट यदुप निवासी सरफराज खांन पिता-स्व इम्तेयाज खान उम्र 25 वर्ष की पत्थर से कुच कर हत्या किया गया।
जानकारी के अनुसार सरफराज खान की शादी 22जुन 2025 को नावा बाजार निवासी शेख जसमुदीन खान उर्फ घुटर खान के 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान खातुन के साथ मुस्लिम रिती रिवाज के साथ सम्पंन हुई थी।
सरफराज की शादी के एक माह आठ दिन के बाद हत्या कर दिया गया।सरफराज की हाथ की मेहंदी फीकी भी नही हुई थी। सरफराज तीन दिन पुर्व अपने ससुराल नावा बाजार घर से अपनी पत्नी मुस्कान खातुन को लेने आया था।बुधवार के करीबन 4 बजे अपने मोटर साइकिल लेकर घुमने निकला था जहां गायब हो गया ।
ससुराल पक्ष वाले सरफराज को नही देख खोजबीन शुरू कर दिया गया देर रात तक नहीं लौटने पर ससुराल पक्ष वाले नावा बाजार थाना मे गुमशुदा का लिखित आवेदन दिया गया तत्पश्चात नावा बाजार पुलिस अनुसंधान में जुट गई।
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि माधी के जंगल में मोटरसाइकिल व एक युवक का पत्थर से कुचा हुआ शव देखा गया,जहां नावा बाजार सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,विपिन कुमार, नवल किशोर कुमार तथा पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जा में ले लिया। नावा बाजार पुलिस ने शव को एमएमसीच मेदिनीनगर भेज दिया तथा घटनास्थल से मोटरसाइकिल को जप्त कर नावा बाजार थाना लाया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कारण पता नहीं चला।