लातेहार:- पर्यावरणविद पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अध्यक्ष झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अजय कुमार मिश्र(भावसे) एवं चक्रीय विकास, प्रकृति विश्वविद्यालय तोलरा रेहला के प्रोफेसर डॉ अरुण विद्यार्थी ने वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार से मुलाकात कर प्रो डॉ अरुण विद्यार्थी द्वारा लिखित कोविड 19 महामारी स्मारिका 2020-21 पुस्तक भेंट किया है।
श्री मिश्र ने बताया कि वे चक्रीय विकास डॉ विद्यार्थी द्वारा किए जा रहे चक्रीय विकास कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं और इस दौरान पौधों का वितरण किया जाएगा। मालूम हो डॉ विद्यार्थी लंबे समय से चक्रीय विकास से जुड़े हुए हैं। उनके अथक प्रयास से झारखंड में चक्रीय विकास के तहत पर्यावरण संरक्षण का काफी कार्य संचालित हुआ है। वरीय अधिवक्ता श्री कुमार ने इस शिष्टाचार मुलाकात पर पूर्व पीसीसीएफ श्री मिश्रा एवं प्रो डॉ विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि चक्रीय विकास का यह कार्यक्रम सराहनाय है।
उन्होंने कहा कि इससे पलामू के हजारों किसान परिवारों को लाभ मिला है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। श्री कुमार ने इस कार्यक्रम के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। इस भेंट के दौरान एसटीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने भी भाग लिया।
श्री चौधरी ने कहा कि श्री मिश्रा से मिलकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने बताया बरवाडीह थाना में उन्होंने बतौर थाना प्रभारी दो वर्षों की अपनी सेवा प्रदान किया है ।यह सुनकर श्री मिश्र काफी प्रभावित हुए।