रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा: चिल्ड्रन एकेडमी प्लस टू स्कूल, रन्हे में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन छात्र-छात्राओं के सम्मान में था, जिन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रखंड स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। वे अपने रुचि के अनुसार विषय का चयन करें और दूसरों की नकल करने से बचें।”
अन्य वक्ताओं ने भी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए प्रेरणादायक बातें कही और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर शीर्ष दस में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक विजय कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि, “जो भी विद्यार्थी आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई में असमर्थ होंगे, उन्हें विद्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
समारोह में प्रमुख सविता देवी, बीपीओ पुष्पा टोप्पो, अनिरुद्ध चौबे, चैत टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव, श्यामा राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों को मोमेंटो एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया।