बरहरवा (साहिबगंज), 11 जून:
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के भतभंगा जसकुट्टी आरईओ सड़क पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार लखीराम हांसदा (30) की मौत हो गई। यह हादसा रखा जंगल के समीप हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार हाईवा ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार मृतक लखीराम हांसदा, जो पेशे से पोल्ट्री व्यवसायी था, अपने गांव निश्चिंत के8 जा रहा था। वह काले रंग की हीरो एफआई बाइक (संख्या JH17E/2832) पर वृंदावन से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन की हाईवा (संख्या JH01BZ4949), जो दूधकोल क्रशर से मेटल लोड कर भेषमारी प्लांट जा रही थी, ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लखीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, तलझारी थाना प्रभारी नितेश पांडेय और एसआई ललन राजवार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर राजमहल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रामीण पथों पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक लखीराम अपने पीछे पत्नी और सात माह के पुत्र को छोड़ गया है। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।