
नई दिल्ली — भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को बनी सीजफायर सहमति अब भी प्रभावी है और इसका कोई नियत समयसीमा (Expiry Date) नहीं है। सेना ने यह भी दोटूक कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन होता है, तो उसके लिए परिणाम बहुत गंभीर होंगे।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच फिलहाल किसी नई बातचीत का प्रस्ताव नहीं है, लेकिन वर्तमान सीजफायर समझौता बरकरार रहेगा जब तक उसका उल्लंघन नहीं होता।
भारतीय सेना का यह रुख ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सेना ने यह भी संकेत दिया कि यदि पाकिस्तानी सेना या आतंकवादियों की ओर से कोई उकसाने वाली कार्रवाई होती है, तो भारतीय पक्ष की प्रतिक्रिया “कठोर और निर्णायक” होगी।
