Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा (राजमहल)। प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो. यूसुफ ने शुक्रवार को गुनिहारी एवं पड़रिया पंचायत के विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुनिहारी एवं पड़रिया पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुरली, तथा लालवन के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने निर्देश दिया कि संस्थानों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और सभी प्रकार के अभिलेखों एवं पंजी को अद्यतन रखा जाए। साथ ही विधि व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही। निरीक्षण के समय अभिजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।