
बरहरवा।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम बरहेट स्थित उर्सेलाइन उच्च विद्यालय, कुंडली मिशन में आयोजित किया गया, जहां स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मलेरिया कैसे फैलता है, इससे बचाव के उपाय, लक्षण, तथा समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि घर के आसपास साफ-सफाई रखने से मच्छर जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है। मलेरिया के अलावा कालाजार, फाइलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोगनाडीह में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें एमपीडब्ल्यू सतीश प्रसाद, एएनएम मेरी सेंट मुर्मू और सहिया खैरून बीबी ने छात्रों को मलेरिया और फाइलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. दिलीप कुमार, स्कूल की प्राचार्या जोस्फीन वेंगरा, वीबीडी सुपरवाइज़र फ्रांसिस टुडू, एमपीडब्ल्यू विनोद टुडू, सुनील पंडित, मुरलीधर मंडल, योगेश कुमार सहित कई शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।