
बरहरवा। मालदा डिविजन के वरिष्ठ डीओएम अमरेन्द्र कुमार मोर्या एवं वरिष्ठ डीसीएम अंजन बुधवार को मिर्जाचौकी पहुँचे और वहाँ रेलवे रैक लोडिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया। हाल ही में रैक लोडिंग में आई गिरावट और उससे रेलवे को हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए यह दौरा किया गया।
निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने मिर्जाचौकी और करमटोला के रैक लोडरों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि महादेवरण चार नंबर सड़क और मिर्जाचौकी मुख्य सड़क पर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे स्टोन चिप्स से लदे ट्रकों का आवागमन बाधित हो रहा है। इसके कारण रैक लोडिंग अस्थायी रूप से ठप पड़ी है।

रेलवे अधिकारियों ने जब रैक लोडिंग फिर से शुरू होने की समयसीमा पूछी, तो व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि मई के दूसरे सप्ताह तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रैक लोडिंग फिर से सामान्य हो जाएगी।
इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, अजय जायसवाल समेत अन्य रैक लोडर उपस्थित थे।